जमशेदपुरः दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। इस दौरान केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति तथा थानावार आयोजित किए जा रहे शांति समिति की बैठक में विसर्जन घाटों की सफाई, विद्युतीकरण, निर्बाध बिजली एवं पेयजलापूर्ति तथा पूजा संबंधी अन्य महत्वपूर्ण विंदुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी मनीष कुमार, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा, एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि विगत दिनों जिला प्रशासन की टीम ने पंडालों का निरीक्षण किया, जिसमें कुछ बिंदु पर कार्य किए जाने की आवश्कता समाने आई। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के आवागमन को देखते हुए नगर निकायों को खास ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने चलंत शौचालय की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने चलित शौचालय की संख्या और उनके लोकेशन को चिन्हित करने का निर्देश दिया। कहा कि स्थान ऐसा रहे जो सब के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित हो और साथ ही यातायात को भी प्रभावित न करती हो। उन्होंने जेएनएसी, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, चाकुलिया नगर पंचायत एवं जुस्को को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने इमरजेंसी सुविधाओं को क्रियाशील अवस्था में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अग्निशामक दल, चिकित्सक दल, और सुरक्षा दस्ते को हमेशा सजग रहने और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपकरणों व सुविधाओं के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने प्राइवेट कंपनी के प्रतिनिधियों से अग्निशामक गाड़ियों को स्टैंडबाय मोड में रखने की बात भी कही।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों को पेयजल के लिए उचित व्यवस्था और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत अभियंता को पंडालों में बिजली सुरक्षा संबंधित सभी सावधानियों के मद्देनजर नियमित जांच करते रहने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही झूलते तार को ठीक करने का निर्देश दिया। पंडालों के निकट कोई ट्रांसफार्मर हो तो सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग कराने की बात भी कही।
इसके साथ ही सभी नगर निकायों एवं कंपनी प्रतिनिधियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जहां भी पेड़ों को छंटाई की जरूरत है, वहां छंटनी किए जाने, सड़क में गड्ढे हो तो उसको भरने और ओपन ड्रेनेज न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विसर्जन घाटों की साफ सफाई के साथ ही आवश्यकतानुसार टैंकर से जलापूर्ति कराने का निर्देश दिया गया।
खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत सिविल सर्जन को नियमित फूड टेस्टिंग और छापामारी जारी रखने का निर्देश दिया गया। अश्लील गानों पर उपायुक्त ने सख्ती दिखाई और दुर्गापूजा के अवसर पर किसी भी तरह का अश्लील गाना न बजे और सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले गानों पर रोक लगाने का सख्त निर्देश भी दिया।
वहीं एसएसपी ने भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग वयवस्था आगामी 19 अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था के लिए जगह चिन्हित कर जल्द कार्य पूरा करने को भी कहा। इसी तरह शांति समिति की बैठक से पहले सभी पंडालों के आसपास के मार्ग चिन्हित करने और जहां भी अग्निशामक वाहन के आवागमन में परेशानी हो, वैसे स्थानों में वैकल्पिक योजना तैयार रखने की बात कही। उन्होंने रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही विसर्जन घाट क्षेत्र में कोई भी शैडो एरिया न हो, हर जगह समुचित रोशनी रहे, यह सुनिश्चत करने को कहा।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात अनिमेष गुप्ता, नगर निकाय, विद्युत विभाग, अग्निशमन व अन्य विभागों के पदाधिकारी तथा विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।