Mohit Kumar
दुमका: ज़िले के बासुकीनाथ के रामपुर गांव के समीप पेड़ के नीचे एक 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।युवक का शव फंद से लटका हुआ था। जरमुंडी पुलिस ने शव को बरामद किया है।
मृतक युवक की पहचान बासुकीनाथ निवासी बम शंकर राव के पुत्र मोनू राव के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बीते रात से युवक गायब था और अब उसकी लाश मिलने की सूचना मिली है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है, ताकि यह आत्महत्या है या हत्या इसका पता चल सके। मामले की जानकारी मिलते ही जरमुंडी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेज दिया और मामले के अनुसंधान में जुट गई है।