सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में भारत सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से उनके जमशेदपुर प्रवास के दौरान मिलकर उन्हें टाटा-राउरकेला राजमार्ग के निर्माण के संबंध में ज्ञापन सौंपा ।
चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि मंत्री के जमशेदपुर आगमन पर चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने बदहाल एवं दयनीय टाटा-रांची उच्चपथ (NH-33) का निर्माण कार्य विश्वस्तरीय रूप में अपने कुशल नेतृत्व में संभव एवं संपन्न कराने के लिये केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी को धन्यवाद दिया। कहा कि चैंबर वर्षों से इसकी मांग करता रहा था और इसके मरम्मतीकरण और निर्माण हेतु कई बार आंदोलन भी किया गया था। कहा कि इसकी बदहाल स्थिति से जमशेदपुर का औद्योगिक विकास रूक सा गया था और आम जनमानस को भी रांची आने जाने में काफी परेषानियों का सामना करना पड़ता था।
प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय मंत्री का ध्यान टाटा-राउरकेला राजमार्ग की स्थिति पर भी आकृष्ट कराया जिस सड़क की स्थिति ठीक नहीं है और राउरकेला जाने के क्रम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चैंबर ने उनसे मांग इस राजमार्ग का भी निर्माण त्वरित ढंग से विश्वस्तरीय रूप में कराने की मांग की, ताकि इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा मिल सके।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष महेश सोंथालिया, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी आदि उपस्थित थे।