जमशेदपुर : छात्र-छात्राओं खासकर लड़कियों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए मदरसों में लैपटॉप और कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के साथ ही मदरसों में पुस्तकालय के लिए आर्थिक सहयोग देने सहित अन्य मांगों को लेकर मदरसा बाग ए आयशा की चेयरपर्सन जेबा कादरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें एक मांगपत्र सौंपा। इस 9 सूत्री मांगपत्र के जरिए मंत्री से अन्य कई मांगें भी की गई है।
मांग पत्र के माध्यम से जेबा कादरी ने कहा है कि यह झारखंड में मुस्लिम अल्पसंख्यक लड़कियों का एक मात्र मदरसा है। मदरसा में 200 से अधिक गरीब व अनाथ बच्चों को निशुल्क भोजन और शिक्षा प्रदान की जाती है। इन बातों से मंत्री को अवगत कराते हुए उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय को सरकारी ऋण आसानी से उपलब्ध कराने, मुख्यमंत्री दाल भात योजना को कपाली टीओपी चौक और मानगो चौक पर फूड ऑन व्हील्स उपलब्ध कराने, अल्पसंख्यक मदरसों में बेहतर शिक्षा के लिए लैपटॉप और कंप्यूटर मुहैया कराने की मांग की गई है।
इसके साथ ही उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिला में हज यात्रियों की सेवा हेतु बाग ए आयशा की अनुशंसा पर सेवक का चयन करने की मांग की है, ताकि बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जा सके। इसी तरह उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय की बच्चियों के विवाह हेतु अनुदान प्रदान करने, मदरसों में पुस्तकालय हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने के साथ ही धालभूमगढ़ के प्रस्तावित हवाई अड्डे को अविलंब बनाने और एयरपोर्ट के बाहर और भीतर के 30 प्रतिशत स्टाल अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आरक्षित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में जेबा कादरी के अलावा गुलाम शेरानी और जैनुल जहेद्दीन उपस्थित थे।