जमशेदपुरः ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश प्रधान महासचिव प्रणव महतो ने टुसू एवं मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए शहर के विभिन्न नदी घाटों एवं जलाशयों के पास गोताखोर उपलब्ध कराने की मांग की है।
श्री महतो ने कहा कि बिना भय के सभी श्रद्धालु टुसू एवं मकर मना सके, इसलिए नदी घाटों पर गोताखोरों का उपस्थित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दोमुहानी, खरकाई, डिमना, बाराबंकी इत्यादि जगहों पर गोताखोर उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।