लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अन्नय मित्तल ने जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। अपने मातहतों के साथ पहुंचे उपायुक्त ने जिले के 6 विधानसभा के लिए बने स्ट्रॉन्ग रूम सहित पूरे कॉलेज परिसर का गहनता से जायजा लिया।
इस दौरान मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मतगणना के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाए जाने वाले बेरिकेटिंग और काउंटिंग के दौरान मौजूद रहने उम्मीदवारों को किसी प्रकार की समस्या न हो इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही।