जमशेदपुर के मानगो में हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद CO के निर्देश पर अपने ही जमीन पर बने घर के हिस्से को तोड़वा देने का मामला सामने आया है। घटना मानगो गुणमय कॉलोनी के रहने वाले श्याम सुंदर अग्रवाल के साथ घटित हुई। श्याम सुंदर अग्रवाल के पुत्र बंसीधर अग्रवाल ने बताया कि उनका तीन कट्ठा रैयत जमीन है। वर्ष 2018 में पड़ोसी राहुल सिंह के साथ रास्ते को लेकर हुए विवाद के बाद तत्कालीन CO के द्वारा गैरेज को तुड़वा दिया था। इसके विरोध में श्याम सुंदर ने हाईकोर्ट में अपील दायर की, जहां से 26 फरवरी 2024 को आदेश निर्गत हुआ कि, जितनी जमीन है उसकी नापी कराकर अन्य हिस्से को तोड़ दिया जाए।
कोर्ट के आदेश के बावजूद जमशेदपुर के CO ने बिना नापी कराए 30 मार्च की रात को नोटिस चिपका दी और एक सीमा रेखा खींच कर चले गए। इसे लेकर श्याम सुंदर अपने पुत्र बंशीधर के साथ उपायुक्त से शिकायत करते हुए न्याय की मांग करने पहुंचे। इसी बीच प्रशासन की ओर से जेसीबी लगाकर घर के सामने के तीनों तल्ला के छज्जा को तोड़ दिया गया। परिवार वालों का आरोप है कि जिस समय घटना को अंजाम दिया जा रहा था उस समय घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था। बीमार पत्नी के साथ बहू और दो छोटे बच्चे थे। आए लोगों ने उनकी किसी भी बात को सुने बिना कार्रवाई को अंजाम दिया गया। श्याम सुंदर ने कहा कि इस तोड़फोड़ में उन्हें लगभग 50 से 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में वे एक बार फिर हाई कोर्ट की शरण लेंगे।