जमशेदपुर: गरीबों के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए दी गई सुविधा के तहत अस्पतालों को राशि प्रदान नहीं किए जाने से जमशेदपुर के अधिकतर डायलिसिस सेंटर ने सुविधा देने से इंकार कर दिया है। कुछ ने नोटिस सटाकर इस सुविधा को बंद करने की जानकारी दे दी है। इसके बाद डायलिसिस कराने वाले मरीजों के बीच उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई। परेशान डायलिसिस मरीजों ने उपायुक्त से भेंट कर स्थिति से अवगत कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की है। बंद के कगार पर पहुंचे साकची हावड़ा ब्रिज स्थित साई डायलिसिस सेंटर ने नोटिस सटाकर मरीजों को आगाह किया है कि 9 जून से सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड के द्वारा दी जाने वाली डायलिसिस की सुविधा को बंद किया जा रहा है।
इसके पीछे केंद्र के प्रोपराइटर अशोक कुमार ने तर्क दिया है कि पिछले कई महीनों से सरकार के द्वारा दी जाने वाले राशि बकाया रह गई है। ऐसे में यह केंद्र आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अब सुविधा नहीं दे पाएगी। इस सूचना के बाद दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले कई मरीजों के बीच इलाज कराने की संकट उत्पन्न हो गई है। इसे लेकर सभी मरीजों ने उपायुक्त से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है, ताकि गरीब लोग अपना जीवन बचाने के लिए डायलिसिस करा सके।