जमशेदपुर : शहर में पहली बार एक ऐसा अनूठा आयोजन होने जा रहा है, जो भोजन करने के अनुभव को न केवल आनंद, बल्कि रोमांच और फैंटेसी से भर देगा। यंग इंडियंस (YI) की जमशेदपुर शाखा की ओर से 3 अक्टूबर की शाम 7.30 बजे को बिष्टुपुर स्थित होटल रामाडा के इम्पीरियल डाइनिंग स्पेस में पहली बार ‘डाइन इन दी डार्क’ का आयोजन होगा, जिसमें लोगों को न केवल उनकी पसंदीदा डिश के जायके मिलेंगे, बल्कि अंधेरी दुनिया के अनछुए पहलुओं को जानने का भी मौका मिलेगा।
इस आयोजन में Young Indians सदस्यों के साथ ही अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए कोई भी इसके लिए बुकिंग करा सकता है। इस कार्यक्रम में बुकिंग कराने के लिए मोबाइल नंबर 9798988881 पर संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान प्रतिभागी दृष्टिबाधितों से बातचीत कर उनके अनुभव भी जान सकेंगे।
डाइन इन दी डार्क (Dine in the dark) के दौरान खास संगीत भी बजेगा, जिसे दृष्टिबाधितों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। चर्चित संगीतकार राज जैन द्वारा अपने बैंड के साथ संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।