आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थानान्तर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड में रविवार की शाम कुख्यात अपराधी कादिम खान की पत्नी डॉली परवीन के ऊपर फायरिंग हुई। बदमाशों ने घर में घुस कर डॉली को गोली मारी। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती एच रोड में रविवार की शाम कुख्यात अपराधी कादिम खान की पत्नी डॉली परवीन के घर में घुस कर बदमाशों ने गोली मारकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में साबिर हत्याकांड को लेकर साबिर का दूसरे पुत्र राजू ने डोली के ऊपर गोली चलाई है।राजू रिश्ते में डॉली का भतीजा है।
रविवार की शाम हुई इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। घायल डॉली परवीन कुछ ही दिन पहले जेल से बाहर आई थी। घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पूरी बस्ती में पुलिस का सर्च अभियान चल रहा है।यह भी कहा जा रहा है कि आपसी वर्चस्व को लेकर यह घटना घटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो डोली ने बदमाशों को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशो ने डॉली को घर में घुस कर गोली मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल डॉली परवीन को टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि घायल डॉली की हालात गंभीर बनी हुई है। वहीं थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया की बदमाशों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
बता दें कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का करोबार चल रहा है। पुलिस ने डॉली को पूर्व में जेल भेजा था, जिसके बाद उसके भाई ने उसके अवैध कारोबार को संभाला था। मामले में डॉली हाल ही में जेल से बाहर निकली थी। जेल से बाहर आने के बाद दोनों के बीच विवाद चल रहा था।