जमशेदपुरः मानगो दाईगुट्टू शिव हनुमान मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन भक्तों ने बड़े ही धूमधाम से मैया रुक्मिणी और भगवान द्वारकाधीश का विवाहोत्सव मनाया। कथावाचक पं बसंत नारायण शास्त्री ने सभी भक्तों को कथा के माध्यम से कहा कि हमारे समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीति के कारण बहन-बेटियों का घर उजड़ रहा है। उन्होंने साफ कहा कि दहेज मांगने वाला समाज का सबसे बड़ा भिखारी है। शास्त्री जी ने यह भी कहा कि आजकल प्रेम विवाह के नाम पर लोगों को धोखा दिया जा रहा है। ऐसे में अपनी सनातन धर्म की वैदिक पद्धति से ही विवाह करना उचित है। मौके पर अधिवक्ता चिरंजीवी प्रकाश, समाजसेवी नीरज सिंह, शेखर, गुड्डू तिवारी, आचार्य ब्रजेश पांडे, सूरज, अलोक, निखिल, प्रीयांशु आदि उपस्थित थे।
बंगाल क्लब में सजेगा जीण माता का दरबार
जमशेदपुर: साकची बंगाल क्लब में रविवार 19 मार्च को जीण माता का 17वां वार्षिक महोत्सव आयोजित होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बंगाल क्लब के एसी हॉल में दोपहर तीन बजे से मां भवानी जीण शक्ति का मंगल पाठ और संध्या आठ बजे से भजनों की अमृत वर्षा होगी। मंगलपाठ का वाचन करने हेतु जयपुर (राजस्थान) से रविश-सोनम सोनी की जोड़ी आ रही है वहीं कोलकाता की भजन गायक हर्षिता डिडवानिया एवं विवेक शर्मा भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। इस दौरान कोलकाता के कारीगरों द्वारा फूलों से माता का भव्य दरबार सजाया जायेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राज कुमार रिंगसिया, विनोद खन्ना, सुनील देबुका, जगदीश खेमका, बजरंग अग्रवाल, मनीष खन्ना, आशीष खन्ना, अनंत अग्रवाल आदि लगे हुए हैं।