जमशेदपुर : मानगो दाई गुटू शिव हनुमान मंदिर के परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के षष्टम दिवस में समस्त भक्तों ने बड़े ही धूमधाम से मईया रुक्मणी भगवान द्वारकाधीश का विवाह उत्सव मनाया।
कथावाचक पं० बसंत नारायण शास्त्री जी ने समस्त भक्तों को कथा के माध्यम से कहा कि हमारे समाज में दहेज प्रथा जैसे कुरीति के कारण कितने बहन बेटियों का घर उजड़ जा रहा है, समाज का सबसे बड़ा भिखारी वही है जो दहेज मांगता है। शास्त्री जी ने यह भी कहा कि आजकल प्रेम विवाह के नाम पर लोगों को धोखा दिया जा रहा है अतः अपने सनातन धर्म की वैदिक पद्धति से ही विवाह करना उचित है। मौके पर अधिवक्ता चिरंजीवी प्रकाश (पप्पूजी) समाजसेवी नीरज सिंह जी, शेखर जी, गुड्डू तिवारी लल्लू जी, आचार्य ब्रजेश पांडे, सूरज, अलोक, निखिल, प्रीयांशु,आदि समस्त भक्तों ने रुक्मणि मंगल का आनंद लिया।।