जादूगोड़ा
ब्रह्म्कुमारी जादूगोड़ा केंद्र द्वारा आयोजित शिवरात्री द्वादश ज्योतिर्लिंग महोत्सव में शिवरात्रि के अवसर पर मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आजाद सपरिवार अपनी पत्नी श्रीमती श्वेता आज़ाद के साथ शामिल हुए। उनके साथ जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा भी प्रभात आरती में शामिल हुए और बारह ज्योतिर्लिंगों का विधिवत पूजन एवं आरती की।
ब्रह्मकुमारी की जादूगोड़ा केंद्र की संचालिका संजू बहन, अलका बहन एवं आभा बहन ने पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद, श्वेता आज़ाद एवं अंजनी श्रीवास्तव तथा गोपीचंद गोप को अंग वस्त्र ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि पुलिस को हर दिन नयी कठिनाइयों का सामना करना पडता है। समाज के हर वर्ग में सामंजस्य स्थापित करते हुए अपराध नियंत्रण एक पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती रहती है। जाहिर है ऐसे में चौतरफा दवाव और तनाव के कारण कई बार दिमाग अवसाद में चला जाता है। ब्रह्मकुमारी के राज योग और ध्यान के पाठ्यक्रम ऐसी परिस्थिति में अवसाद युक्त मस्तिष्क के लिए अमृत हैं, क्योंकि हम कितने भी तनाव और अवसाद से ग्रस्त रहें हमे संयम हर हाल में रखना पड़ता है और संयम के लिए मन को शांत करना बहुत जरुरी है।उन्होंने कहा की बहुत जल्द ही अपने विभाग के अधीनस्थ लोगों के लिए ब्रह्मकुमारी की एक कार्यशाला आयोजित की जायगी।
जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि ब्रह्मकुमारी आत्मसंयम, त्याग और समर्पण की शिक्षा की पूरी यूनिवर्सिटी है। जो भी इस विश्वविद्यालय में आया है वह ज्ञान के साथ -साथ जीवन दर्शन का अनुभव भी लेकर गया है। जादूगोड़ा जैसे क्षेत्र में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर जादूगोड़ा के समाजसेवी टिकी मुखी, पत्रकार आशीष गुप्ता, रितेश कुमार राज, समाजसेवी मोहन हंसदा, अशोक सिंह, भाजपा के जादूगोड़ा मंडल उपाध्यक्ष वर्धमान गुप्ता, समेत अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा जादूगोड़ा कृतिका महापात्रा, कीर्तन भाई, ओम प्रकाश, बीके शिवानी बहन, दिलीप, अंजू उरांव, रेखा मांझी, बहुला सिंह, सोमा बहन, गणेश, तमन्ना, मणि बहन, ललिता बहन, गोपाल, विवेक, संतोष का अहम् योगदान रहा।