मोहित कुमार
दुमका : आगामी सावन में बासुकीनाथ धाम में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2023 को लेकर बासुकीनाथ धाम में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। पूरी व्यस्था का जायजा लेने आज दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला मंदिर परिसर में पहुंचे और पूरी व्यवस्था का निरीक्षण कियाl
उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर सभागार में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की। राजकीय श्रावणी मेला के सफल आयोजन को लेकर दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। मेला जुलाई के पहले सप्ताह से ही शुरू हो जाएगा। इसको लेकर उपायुक्त ने बासुकिनाथ मंदिर सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की और कई दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समय रहते सारी तैयारियां पूरी करने का कड़ा निर्देश दिया। दुमका उपायुक्त ने बताया कि 2 माह तक चलने वाले श्रावणी मेले में बासुकिनाथ धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भरपूर ख्याल रखा जाएगा । जिला प्रशासन इसके लिए हर स्तर पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुटी हुई है l