Mohit Kumar
दुमका:-जिले के +2 उच्च विद्यालय जरमुंडी का छात्र डेविड ने जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में +2 उच्च विद्यालय जरमुंडी का टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने 93.6% के साथ कुल 468 अंक लाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के शिक्षकों ने सफल बच्चों को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। विद्यालय के शिक्षको ने सभी सफल बच्चों और बच्चियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
डेविड के पिता एक पारा शिक्षक है, जबकि माता गृहणी है। डेविड ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों को दिया। डेविड की सफलता पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है। वही विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार मंडल परीक्षा में सफल हुए तमाम छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।