Mohit Kumar
दुमका : दुमका भूमि संरक्षण कार्यालय इन दिनों असमाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। यहां हर दिन ऐसे ही लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, जो विभाग पर पूरी तरह से हावी हैं। यहां कितना काम होता है, इसका अंदाजा इसे से लगाया जा सकता है कि रविवार के दिन भी कार्यालय खुला रहता है।
इस संबंध में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारे पदाधिकारी सातों दिन 24 घंटे काम करते हैं, इसलिए संडे के दिन भी ऑफिस खुला है। रही बात असामाजिक तत्वों की तो इवे मामले की जांत कर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होता है कि आम लोगों की शिकायत का ऑन द स्पॉट ही निपटारा कर दें।
बता दें कि दुमका भूमि संरक्षण कार्यालय में एक इंजीनियर अपने पद पर वर्षों से जमे हुए हैं और पद का दुरुपयोग करते हुए लोगों से मिसबिहेव भी करते हैं। लोग उन्हें विभाग से हाटक अन्यत्र भेजने की मांग कर रहे हैं।