Mohit Kumar
दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने जिला समाहरणालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने जनमानस की समस्याओं को रखा और निष्पादन हेतु प्रस्ताव भी प्रस्तावित किया गया। बिजली, रोड एवं पेयजल जैसी समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है। पेयजल जैसी समस्या के लिए कमेटी बनाई जाएगी, ताकि लोगों को इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या का सामना ना करना पड़े। जिले में चिकित्सकों की भी कमी है जिसे देखते हुए चिकित्सक हेतु प्रस्ताव रखा गया है। सृष्टि पहाड़, सिद्धू कानू पार्क, मंदिर, गर्म कुंड जैसे पर्यटन क्षेत्र को भी डिवेलप करने का प्रस्ताव रखा गया है। विजयपुर, नकटी या मेडिकल कॉलेज के समीप बस पड़ाव हेतु विचार किया जा रहा है।
इस दौरान शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला , दुमका, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, डीआरडीए डायरेक्टर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित रहे।