Mohit Kumar
दुमका : लगातार बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम को लेकर दुमका पुलिस एक्टिव हो रही है। दुमका एसपी लगातार इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। इस क्रम में पुलिस मुख्यालय, रांची एवं संथाल परगना क्षेत्र दुमका के पुलिस उप-महानिरीक्षक के निर्देश पर दुमका एसपी ने जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। इस बैठक में संगठित अपराध, अपराधियों एवं शातिर बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु विशेष दिशा निर्देश दिया।
उक्त बैठक में संगठित अपराधियों एवं शातिर बदमाशों के विरुद्ध थानावार सूची तैयार कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। इतना ही नहीं बैठक के दौरान दुमका एसपी ने विधि-व्यवस्था पर भी चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।