Mohit Kumar
दुमका : दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने आज मोहर्रम को लेकर जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की। इस ऑनलाइन मीटिंग में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी, परिचारी प्रवर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों शामिल हुए। एसपी श्री लकड़ा ने मोहर्रम पर विधि व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर विधि व्यवस्था की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी थाना क्षेत्र से निकलने वाले जुलूस की जानकारी भी ली और इसके बाद सभी को आवश्यक निर्देश भी दिया। एसपी श्री लकड़ा ने कहा कि इस दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी और इस तरह की हरकत में शामिल व्यक्ति के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।