Mohit Kumar
दुमका में 2016 के विधान सभा उपचुनाव के दौरान मतदान केन्द्र पर मारपीट व एक अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता को जाति सूचक शब्द कहकर गाली देने के आरोप में वसंतराय थाना काण्ड संख्या 26/2016 दर्ज हुआ था। मामले में सोमवार को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय का निर्णय आया। परिवादी पक्ष गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव पर लगाए गए किसी भी आरोप को साबित करने में असफल रहा। साक्ष्य के आभाव में न्यायालय ने संजय प्रसाद यादव को उनके विरुद्ध लगाए गए सभी आरोपो से मुक्त करते हुए केस से बरी कर दिया।