जादूगोड़ा
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय जादूगोड़ा शाखा द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किये जाने वाले सात दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन (Dwadash Jyotirlinga festival) अध्यात्मिक मेला की तैयारियां अंतिम चरण में है। ब्रह्मकुमारी जादूगोड़ा शाखा की संचालक बीके संजू बहन की देख रेख में सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी हुई हैं। आम जनता के दर्शनार्थ रखे जाने वाले सभी द्वादश ज्योतिर्लिंगों के लिए अलग -अलग विवरण अंकित किये हुए बॉक्स को तैयार किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन के साथ -साथ पूरी जानकारियां भी सुगमता से उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर माउंट आबू मुख्यालय से विशेष रूप से निर्मित कर भेजे जा रहे भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के सभी लोग उसी रूप में दर्शन कर सकेंगे जिस रूप में वो अपने मूल स्थानों पर स्थापित हैं।
केंद्र की संचालिका संजू बहन ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आमंत्रण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। आम जनता के साथ – साथ, अर्धसैनिक बलों, पुलिस विभाग से जुड़े लोग प्रशासनिक अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल जादूगोड़ा इकाई के वरीय समादेष्टा हरिओम गांधी एवं उनकी पत्नी संरक्षिका प्रमुख रुपाली गांधी इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि होंगी।
उन्होंने बताया कि मेला की शुरुआत दिनांक 24 फ़रवरी को भव्य कलश यात्रा से होगी जो सुबह 9 बजे आरम्भ होकर पूरे नगर क्षेत्र की परिक्रमा करेगी। 11 बजे सुबह से मेला स्थल पर विधिवत मेला का उद्घाटन कार्यक्रम होगा।
इस कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय के वक्ताओं द्वारा चित्रों के माध्यम से राजयोग का मानव जीवन में होने वाले महत्व पर प्रकाश डाला जायगा। इसी तरह 1 मार्च को दोपहर के 3 बजे से बाबा अमरनाथ के बर्फानी शिवलिंग को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा जायगा। इसके अलावा प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 9 बजे एवं संध्या 06:30 से 07:30 बजे तक महा आरती का भव्य कार्यक्रम भी चलता रहेगा। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन 3 बजे से भजन, प्रवचन, नृत्य -संगीत एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा।
कार्यक्रम की सफलता के लिए जादूगोड़ा के वरिष्ट समाजसेवी जयनारायण गुप्ता, भाजपा जादूगोड़ा मंडल उपाध्यक्ष वर्धमान गुप्ता, मारवाड़ी युवा मंच जादूगोड़ा शाखा के सभी सदस्यों ने पूरी ताकत लगा दी है। वर्धमान गुप्ता ने बताया कि पूरे कार्यक्रम को अनुशासित ढंग से संपन्न करवाने के लिए ब्रह्मकुमारी की संचालिका संजू बहन के निर्देश पर मारवाड़ी युवा मंच जादूगोड़ा शाखा की पूरी टीम लगी हुई है। सभी श्रद्धालुओं को दिनभर प्रसाद का वितरण, शुद्ध पेयजल, उपलब्ध करवाया जायगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लिए ब्रह्मकुमारी जादूगोड़ा में अलका बहन, बीके शिबानी बहन, आभा बहन, कीर्तन भाई, ओम प्रकाश, दिलीप, अंजू उरांव, रेखा मांझी, बहुला सिंह, सोमा बहन, गणेश, तमन्ना, मणि बहन, ललिता बहन, गोपाल, विवेक, संतोष तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।