जमशेदपुर अक्षेस की ओर से दूसरे दिन भी बुधवार को साकची क्षेत्र में बाजार और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया। बुधवार को यह अभियान साकची बंगाल क्लब के समीप से शुरू हुआ, जो गोल चक्कर में जाकर समाप्त हुआ।
इस अभियान के बारे में स्पेशल ऑफिसर अरविंद तिर्की ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा। इसे लेकर पहले ध्वनि यंत्र से फुटपाथ या सड़क पर लगाए दुकानों को हटाने एवं स्थाई दुकानदारों द्वारा अपने सीमा क्षेत्र से हटकर रखे गए सामानों को हटाने के लिए चेतावनी दी जा रही है। इसके बावजूद दुकानदारों द्वारा पहल नहीं किए जाने पर विभाग की ओर से सामानों को जब्त कर लिया जा रहा है। इसी के तहत फुटपाथ और उसके आसपास लगाए गए व्यवसायिक होर्डिंग बोर्ड एवं सामानों को जब्त किया गया है।
स्पेशल ऑफिसर ने कहा कि शुरुआती कार्रवाई के बावजूद अगर दुकानदार दोबारा सामानों को बाहर रखते हैं, तो जुर्माना की राशि वसूल की जाएगी। यह राशि 500 से लेकर 5000 रुपए तक हो सकती है। मंगलवार को हुई कार्रवाई में 37000 रुपए का जुर्माना वसूला गया वहीं बुधवार को की गई करवाई में लगभग 9 हजार की वसूली की गई।