जमशेदपुर : आदिवासियों के प्रकृति का महापर्व सरहुल पूरे उत्साह के साथ जमशेदपुर में मनाया जा रहा है। सुबह से ही कुल देवता की पूजा शुरू हो गई थी। इसे लेकर पुराना सीतारामडेरा में सरहुल केंद्रीय कमेटी के द्वारा आयोजित पूजन कार्यक्रम में काफी संख्या में समाज की महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। इसके बाद शाम 3 बजे के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से समाज के लोग शामिल हुए।
इस दौरान ढोल नगाड़ा के अलावा डीजे की धुन पर पारंपरिक नृत्य के साथ निकली यह शोभायात्रा सीतारामडेरा से शुरू होकर एग्रिको, भालूबासा, साकची, गोलमुरी होते हुए पुनः सीतारामडेरा पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा की भव्यता ऐसी थी कि एक छोर भालूबासा में तो दूसरा छोर एग्रीको में था। इस दौरान हर कोई उत्साह के साथ नृत्य करता नजर आया। वहीं प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था को लेकर सभी चौक चौराहों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।