Mohit Kumar
दुमका : गर्मी के पूरी तरह दस्तक देने से पहले ही पेयजल विभाग की उदासीनता की पोल खुलने लगी है। बता दें कि जिले के गोपीकांदर प्रखंड के अंतर्गत खरौनी बाजार पंचायत के नमोडीह गांव के पहाड़िया टोला में पीने के पानी की घोर किल्लत है। पानी की समस्या से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं।
इस टोला में करीब 20 पहाड़िया परिवार का घर है। टोला में दो सोलर टंकी और दो चापाकल हैं और सब के सब खराब हैं। एक सोलर टंकी और दो चापाकल करीब चार वर्ष से अधिक समय से खराब हैं। एक मात्र सोलर टंकी जो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विट से बना था वही एक मात्र सहारा था और वह भी करीब 9 महीनों से खराब पड़ा हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि एक मात्र सोलर टंकी की शिकायत दिसंबर 2023 को जनता दरबार में भी की गई थी। इसके साथ-साथ उस समय के तात्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी पूर्व मुखिया व सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा देहरी ने भी गुहार लगाई थी। उस वक्त तात्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा था कि अभी कल्याण विभाग में फंड नहीं है, आने पर काम कराया जाएगा, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं की गई।
ग्रामीणों ने संवेदक से भी गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों को दिनचर्या और पीने के पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित कुंआ और नाला का पानी पीने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं। इससे उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। ग्रामीणों ने सरकार, जन प्रतिनिधियों और प्रशासन से जल्द से जल्द सभी खराब पड़े सोलर टंकी और चापाकल की मरम्मत कराने की मांग की है।