K. Durga Rao
राजनगर : भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सह सांसद गीता कोड़ा मंगलवार को जनसंपर्क अभियान के क्रम में सरायकेला विधानसभा अन्तर्गत राजनगर प्रखंड के कुजू, ईचा, बन्दोडीह, नीमडीह, यदुडीह, किता, श्यामसुन्दरपुर, भजक चौक, ओटोडीह, भुरकुली, कटांगा, जोरडीहा, भंडारीसाई गांव होते सरायकेला पहुंची। यहां लोगों ने पारंपरिक रीतिरिवाज से उनका स्वागत किया। कई गांवों में ग्रामीण ढोल ताशा बजाते हुए लोकनृत्य करते हुए गीता कोड़ा को गांव तक ले गए। ग्रामीणों के स्वागत से भाव विभोर होकर गीता कोड़ा ने कहा कि एक तरफ यहां के ग्रामीण खुले दिल से उनका स्वागत कर रहे हैं, दूसरी ओर गम्हरिया के मोहनपुर में उन्हें प्रताडित किया गया।
कहा कि वे एक महिला हैं और उनके साथ कई महिला कार्यकर्ता थीं, पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता बेशर्मी की सीमा पार कर, उन्हें महिला कार्यकर्ताओं के साथ हथियार के बल पर कई घंटो तक बंदी जैसा बना लिया था। गीता कोड़ा ने कहा कि इसके बावजूद बगैर किसी डर के लोगों के पास चली आई हैं। गीता कोड़ा ने कहा कि झारखंड राज्य में महिलाएं जरा भी सुरक्षित नही हैं, हर दिन कहीं न कहीं बच्चियां, युवतियां प्रताड़ित होती रहती हैं और राज्य के मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं।
गीता कोड़ा ने कहा कि जल, जंगल, जमीन का नारा देने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग जल का नारा देते जरूर हैं पर बालू की खुलेआम चोरी करवाकर नदियों से “जल” का विनाश करवा रहे है। जंगल का नारा मात्र ही देते हैं पर, जंगलों को बचाने की बजाय कटवा कर उजाड़ते जा रहे हैं और जमीन का नारा देने वाली यह पार्टी, आदिवासियों की जमीनों की रक्षा भी नही कर रही है।
गीता कोड़ा ने कहा कि ईचा डेम डूब क्षेत्र की जनता को ठग कर वोट बटोरने वाले ये जेएमएम के नेता ईचा डैम को रुपए बटोरने की मशीन बना ली है। कुजु नदी से निर्भिकता से बालू की चोरी करवा रहे हैं और फंस रहे हैं गरीब आदिवासी ट्रैक्टर मालिक। गीता कोड़ा ने जनता को बताया कि ऐसे भ्रष्टाचारियों से राज्य की रक्षा करने के लिए सभी को मिलकर मोदी जी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाना है, तभी हम सुरक्षित रहेंगे। इसीलिए वे सबके पास आकर प्रार्थना कर रहीं हैं कि गरीबों के रक्षक मोदीजी के ऊपर विश्वास कर, कमल फूल निशान पर अपना वोट देकर मोदीजी का हाथ मजबूत करें।
इस जनसंपर्क अभियान में भारतीय जनता पार्टी के राजनगर मंडल अध्य्क्ष नारायण महतो, खिरोद महतो, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, पूर्व प्रत्याशी गणेश माहली, सह संयोजक अमित सिंह, शकुंतला माहली, सुमित्रा मार्डी, दिनेश चंद्र नंदी, संजय सरदार के अलावे सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।