जमशेदपुरः जमशेदपुर संसदीय सीट में लोकसभा चुनाव के समापन के बाद रविवार को सभी 1887 बूथ के 7548 पोलिंग कर्मी ईवीएम के साथ जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम लौट आए हैं। वैसे कल ही मतदान समापन के बाद अधिकतर बूथ के कर्मी लौट आए थे, लेकिन कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज सुबह वे लोग वापस लौटे। यहां पहुंचने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जिले के डीडीसी, एसएसपी समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित में स्ट्रांग रूम सीलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई।
वहीं पूरे परिसर को सीसीटीवी से लैस किया गया है, जिसके माध्यम से पूरे इलाके की निगरानी की जाएगी। यह पूरा परिसर आज से लेकर मतगणना तक सील रहेगा। इसके अलावे पूरे परिसर की सुरक्षा का कमान अर्ध सैनिक बलों के हाथों में रहेगा। यहां बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी। राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को भी सीमित स्थान तक ही प्रवेश की अनुमति होगी।