जमशेदपुर : मानगो आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित एक अपार्टमेंट के पांचवें तल्ले में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई। खिड़की से आग की लपटें निकलते देख आसपास के लोग घर से बाहर निकल आए। लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लोगों ने पांचवें तल पर जाकर देखा तो पाया कि फ्लैट में ताला लॉक था।
लोग ताला तोड़कर अंदर गए तो देखा कि वाशिंग मशीन में आग लगी थी। आग शॉर्ट सर्किट से लगी और वाशिंग मशीन का तार होते हुए वहां रखे कपड़ों में आग लग गई, जिससे मशीन भी जल गया।
आगजनी के कारण बालकनी में रखा कपड़ा और वाशिंग मशीन पूरी तरह जलकर राख हो गया। बताते हैं कि शिक्षिका तलत आरा कपड़ा मशीन में डालकर बाजार गई थी। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।