जमशेदपुर : मानगो वन प्रमंडल क्षेत्र के अधीन दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के कुइयानी जंगल में आग लग गई है। दलमा सैंक्चुरी में कई पशु- पक्षी एवं जंगली जानवर प्रवास करते हैं। आग लगने के कारण वन विभाग भी परेशान है। जंगल में आग धीरे- धीरे फैल रही है, जिससे वन्य जीवों के साथ ही दलमा की तराई और आसपास बसे गावों में भी जनजीवन प्रभावित होने की संभावना उत्पन्न होने लगी है।
हालांकि वन विभाग की टीम स्थिति को संभालने में जुट गई है, लेकिन स्थिति की भयावहता को देखते हुए विभाग को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।