जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत उलियान हनुमान वाटिका के समीप जुआ मटका खेलने और खिलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनके पास से नकद और ्न्य सामान भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि अंधेरा होते ही यहां जुआरियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इसके बाद कदमा थाना ने टीम गठित कर वहां छापामारी की। पुलिस ने जहां से तीन लोगों कुणाल, कार्तिक, अभिमन्यु को हिरासत में लिया। उनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल 7000 हजार रुपए नगद के साथ ही अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।