जमशेदपुर: नए साल के मौके पर मानगो स्थित मदरसा बाग़ ए आएशा के द्वारा आज धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलुम परिसर में पौधरोपण किया गया। मदरसा बाग़ ए आएशा में पढ़ने वाली बच्चियों ने अपने हाथों से पौधे लगाए।
मौके पर बाग़ ए आएशा की चेयरपर्सन ज़ेबा क़ादरी और ज़ैनुल जहीद्दीन (इवेंट ऑफिसर) के अलावा मीराज ख़ान धातकीडीह, मौलाना सलाउद्दीन निज़ामी मदरसा फैजुल उलुम, अफ़ज़ल अज़ीज़ जुगसलाई, आमना खातून (सेक्रेटरी) मदरसा बाग़ ए आएशा, नाजिया परवीन (ऑफिस इंचार्ज) मदरसा बाग़ ए आएशा, सरताज आलम धातकीडीह, मिराज फैजल उलूम धातकीडीह, हसन इमाम साहब (जेआरडी स्पोर्ट्स सेक्रेटरी), अकबर अली (CA) और धतकीडीह स्थित मक्का मस्जिद के इमाम अबू हुरैरा सहित अन्य मौजूद रहे।