K. Durga Rao
सरायकेला : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग की ओर से कई दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं। आयोग के निर्देश पर शनिवार को “मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर” कैम्पेन की शुरुआत की गई। इसकी जानकारी देते हुए सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सह उप निर्वाचन अधिकारी सिहभूम संसदीय क्षेत्र सुनील कुमार प्रजापति ने बताया कि आगामी 7 मई को शाम 5 से रात 8 बजे तक एक मेगा सोशल मीडिया अभियान चलाया जाना है।
इसके तहत विद्यालय/ महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र- छात्राओं, बूथ स्तरीय समूह, औद्योगिक इकाइयों एवं उपक्रमों में गठित वोटर अवेयरनेस फोरम, मतदाता साक्षरता समूहों, आवासीय परिसरों में गठित रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मीडिया कर्मियों, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स जिला आइकॉन आदि को हिस्सा लेना है और मतदान से संबंधित वीडियो, गाने, रंगोली एवं अन्य प्रचार सामग्रियों को फेसबुक, “X”, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #MainBhiElectionAmbassador के साथ निजी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपलोड किया जाना है। श्री प्रजापति ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाना और सुदृढ़ लोकतंत्र स्थापित करना है। इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार भी मौजूद रहे।