जमशेदपुरः मानगो फ्लैट एवं रेसिडेंशियल सोसाइटी की बैठक आज मून सिटी कम्युनिटी हॉल में हुई। एक स्वर से बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स का विरोध करते हुए सभी ने कहा कि समिति लगभग एक महीने से होल्डिंग टैक्स कम कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ बड़ी बैठक की गई, जिसमें पूर्वी के विधायक सरयू राय को बुलाया गया। उसके बाद समिति के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने रांची जाकर स्थानीय विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर अपनी बातों को रखा। यही नहीं समिति के लोगों ने बन्ना गुप्ता के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अपनी पीड़ा बताई, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद केवल आश्वासन और भरोसा मिला, परिणाम शुन्य रहा।
बैठक में कहा गया कि नगर निगम के द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूलने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। बार-बार दबाव बनाया जा रहा है। कई लोग दबाव में आकर होल्डिंग टैक्स जमा भी कर रहे हैं। इन सब के बीच जनप्रतिनिधियों ने लोगों की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया और केवल मूकदर्शक बने रहे।
बैठक में कहा गया कि मानगो फ्लैट एवं रेसिडेंशियल सोसायटी के अध्यक्ष सुशील सिंह का फोन उठाना स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने छोड़ दिया है। बैठक में समिति के सदस्यों ने तय किया कि तीस जून तक अगर होल्डिंग टैक्स में कमी नहीं आई तो एक जुलाई से सभी सोसाइटी में एक बैनर लगाया जाएगा, जिसमें साफ साफ बड़े बड़े अक्षरों में जनप्रतिनिधियों का प्रवेश निषेध लिखा जाएगा। इतना ही नहीं सामूहिक और सामाजिक कार्यक्रम में सोसाइटी के लोग जनप्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं करेंगे।
सोसाइटी के लोगों ने जल्द ही मानव श्रृंखला के साथ-साथ पैदल मार्च का कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया है। इसके तहत चौक चौराहे पर भी फ्लेक्स लगाकर जनप्रतिनिधियों के कारनामे का खुलासा किया जाएगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष सुशील सिंह, विकास सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन, ईश्वर चंद शर्मा, अभिषेक कुमार, राकेश कुमार, रामजीत राम, कौशल सिंह, राजीव कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह, चंद्रमा सिंह, बालेश्वर झा, डीके ठाकुर, यू पी शाही, यू एस सिन्हा, आर आर झा, विनोद सिंह, नवीन शर्मा, सुधा कुमारी, संगीता कुमारी, वरुण कुमार, अजय कुमार सिंह, प्रेम नाथ ठाकुर, पी के पांडे, उत्तम कुमार, यू एस प्रसाद, एम कुमार, हंसराज सिंह, रमेश प्रसाद, सतनाम सिंह, मिथिलेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।