K. Durga Rao
चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल थाना अंर्तगत सगे बेटे ने सरिया से वार कर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि पिता महेश राम कर्मकार बीएसआईएल में मजदूरी का काम करते थे वहीं पुत्र लालबाबू लोहार दिन भर नशे में धुत होकर भटकते रहता था। आए दिन मृतक के घर में नशा को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न होते रहती थी। बुधवार दोपहर 3 बजे के समय भी अन्य दिनों की भांति नशेड़ी बेटा नशा का सेवन कर घर में अपने पिता के साथ बहस बाजी कर रहा था। इसी बीच मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। उसी बीच पुत्र ने सरिया से सीधे अपने पिता की सिर पर वार कर दिया। वार इतना जोरदार था कि पिता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर चांडिल थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर हत्यारे बेटे को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजवाया गया।
थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने कहा कि नशे की हालत में धुत पुत्र ने पिता पर लोहे के रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है।