विगत 5 अप्रैल को मानगो शंकोसाई रोड नंबर 1 में एक दुकानदार से रंगदारी नहीं मिलने पर जान मारने की नीयत से की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को पिस्टल के साथ ने गिरफ्तार किया है। पत्रकारों से बात करते हुए सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने जानकारी दी कि संकोसाई रोड नंबर 1 के रहने वाले एक दुकानदार वैद्यनाथ कुमार साहू से अपराधियों ने हजार रुपए की रंगदारी मांगी थी, जिसे नहीं देने पर 5 अप्रैल को अपराधियों द्वारा जान मारने की नीयत से उस पर फायरिंग कर दी गई।
इस मामले में वैद्यनाथ साहू के द्वारा लिखित आवेदन के आलोक में एक टीम गठित कर अनुसंधान आरंभ किया गया, जिसमें अनीश नामक अपराधी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल विवेक तिवारी और आकाश गिरी को भी गिरफ्तार किया। दोनों उलीडीह थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। सिटी एसपी ने बताया कि विवेक तिवारी पूर्व में भी दो अपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है। पुलिस नेदोनों से आवश्यक से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।