सरायकेला चुनाव प्रभारी बनने पर देबु चटर्जी का किया अभिनंदन

1 Min Read

K. Durga Rao

सिंहभूम लोक सभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 51 सरायकेला (अजज) विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र का चुनाव प्रभारी सह पर्यवेक्षक देबु चटर्जी को नियुक्त किया गया। देबु चटर्जी के चुनाव प्रभारी बनने पर मांझी टोला स्थित उनके आवास पर बुके देकर अभिनंदन किया गया। इश दौरान इंडिया गठबंधन की साझा प्रत्याशी जोबा मांझी की जीत सुनिश्चित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सूचनाधिकार विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्य संजय कुमार, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक) विभाग के सचिव रिजवान खान, वरीय नेता प्रदीप बारीक, मोहम्मद सिद्दिक, रमेश बालमुचू, मोहम्मद अमजद, आजम अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Share This Article