हिंदू जन जागरण मंच के तत्वाधान में एग्रिको चौक पर 21 मार्च को हिंदू नव वर्ष यात्रा के लिए भूमि एवं ध्वज की पूजा की गई. इस अवसर पर काफी संख्या में युवा और महिलाएं उपस्थित थीं. अतिथि स्वरूप क्रीडा भारती से राजीव जी, विश्व हिंदू परिषद से मनीष जी, हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण से अक्षय कोड़ा जी और नागेंद्र उपाध्याय जी उपस्थित थे. शंखनाद एवं जय श्रीराम के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. इस मौके पर निर्णय लिया गया की हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर पूरे नगर को भगवा झंडों से सजाया जाएगा. वीरांगना मंजू सिंह ने बताया कि हिंदू नव वर्ष हम प्रत्येक घर तक मनाने के लिए अनुरोध करते हैं ताकि हमारे बच्चे नव वर्ष के बारे में जाने. राष्ट्र के निर्माण में हमारी संस्कृति हमारी धरोहर है. उन्होंने इस यात्रा के लिए ध्वज पूजन में उपस्थित युवको एवं बहनों से निवेदन किया कि सभी लोग इसका अवश्य हिस्सा बने. ताकि हिन्दू संस्कृति और सभ्यता का व्यापक प्रचार -प्रसार हो सके .
गिरिजाशंकर महतो बने सरायकेला के डीटीओ, संभाला पदभार
K. Durga Rao सरायकेलाः गिरजाशंकर महतो ने सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिला परिवहन पदाधिकारी का पदभार संभाल लिया। निवर्तमान जिला परिवहन...