दुमका
दुमका जिले में कोरोना काल के दो साल बाद होली खेली जाएगी। आपको बता दें कि जिले के मसलिया थाना परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाने हेतु एवं विधि व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया तथा अपना मंतव्य दिया।
बैठक में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी तथा सभी पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा शांतिपूर्वक त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि इस होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक में थाना क्षेत्र के सभी लोग और पंचायत समिति के सदस्य शामिल हुए। इसमें शांति पूर्वक होली मनाने का निर्णय लिया गया।