जमशेदपुर : पूरे झारखंड में बिजली को लेकर त्राहीमाम है। बिजली कब आ रही और कब जा रही कुछ भी पता नहीं चल रहा है। जमशेदपुर में तो स्थिति और भी भयावह है। इसे लेकर आज आजसू जुगसलाई नगरपालिका के अध्यक्ष तनवीर आलम उर्फ राजू के नेतृत्व में झारखंड बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गई।
कहा गया कि रमजान के महीने और स्कूली बच्चों के परीक्षा के समय बिजली की लचर व्यवस्था के कारण काफी परेशानी हो रही है। इस कारण जलापूर्ति भी समय पर नहीं हो रही है। इन बातों से महाप्रबंधक को अवगत कराते हुए शहर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली समस्या को दुरुस्त करने की मांग की गई।
आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि इस राज्य में बिजली को लेकर विकट समस्या उतपन्न हो गई है। अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ तो आजसू जीएम कार्यालय की बिजली भी काटने का काम करेगी। इस दौरान कन्हैया सिंह, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, अरूप मल्लीक, मोहम्मद तनवीर उर्फ राजू, प्रवीण प्रसाद, अभय सिंह, दिनेश जयसवाल, स्वरूप मल्लिक, ओम प्रकाश, मोहसीन राजा, वीर सिंह पात्रो, राजेन्द्र भगत समेत अन्य मौजूद रहे।
सरजमदा, सोपोडेरा और राहरगोड़ा की बिजली में हो सुधार : संजय मलाकर
इधर आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालाकार के नेतृत्व में सरजामदा और करनडीह ग्रिड से होनेवाली विद्युत आपूर्ति में अनियमितता को लेकर मांगपत्र सौंपा गया। कहा गया कि अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण छोटे-छोटे बच्चे, कामगार मजदूर, महिलाओं और बुजुर्गों को बहुत परेशानी हो रही है। बारिगोड़ा, राहरगोड़ा, सरजमदा, सोपोडेरा आदि क्षेत्रों में नियमित बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। इतना ही नहीं क्षेत्र के कई जगहों पर लगे बांस और लकड़ी के खंभे कमजोर होकर गिर रहे हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना है।
संजय मालाकार ने कहा कि अगर जल्द ही इन समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आजसू कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से देकची-बर्तन लेकर बिजली विभाग के कार्यालय में खाना बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के स्थानीय विधायक AC में सोते हैं और बिजली विभाग के चैंबर में भी AC लगा है। ये लोग ऐसा व्यवहार करते हैं, जैसे कोई समस्या ही नहीं है। संजय मालाकार ने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आजसू दो दिनों बाद बिजली विभाग का बिजली कनेक्शन काटने का काम करेगी।