▪️कंट्रोल रूम में 4 कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति, 0657-2440111 एवं 8083632535 पर कॉल कर दर्ज करा सकेंगे अपनी शिकायत
जमशेदपुर
गर्मी का मौसम आते ही पूर्वी सिंहभूम जिले में पेयजल को लेकर परेशानी शुरू हो गई है। इस परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को राहत देने का प्रयास किया है। पेयजल की किल्लत नहीं हो इसके लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। इसके साथ ही डीसी श्रीमती विजया जाधव के आदेशानुसार 4 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति दो पालियों में की गई है। कंट्रोल रूम साकची में अधिष्ठापित किया गया है। कंट्रोल रूम का संचालन प्रत्येक दिन प्रातः 8 बजे से शाम 8 बजे तक होगा। लोग दूरभाष संख्या- 0657-2440111 एवं 8083632535 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। उपायुक्त ने नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्ति कर्मियों को शिकायतों से विभाग के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने को कहा है, ताकि शिकायत का समाधान तत्काल हो सके।
प्रतिनियुक्त कर्मी का नाम एवं पदनाम/पाली समय
1. प्रथम पाली- प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक
– शुभम कुमार, नि. लिपिक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जमशेदपुर
– लाल मार्डी, नि. लिपिक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, आदित्यपुर
2. द्वितीय पाली- दोपहर 02:00 बजे से संध्या 08:00 बजे तक
– मनोज कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जमशेदपुर