जमशेदपुरः जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में खुले में शौच करते पाए जाने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसे लेकर प्रशासन द्वारा अभियान भी चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र में अभियान चलाकर 7 लोगों को खुल में शौच करते पकड़े जाने पर उनसे जुर्माना वसूला गया।
धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा सह जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार बाबु वीर कुंवर सिंह चौक, स्टेशन रोड से चाईबासा बस स्टैंड तक खुले में पेशाब करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस क्रम में खुले में पेशाब करने वाले 7 लोगों से कुल 350 रुपए जुर्माना वसूला गया।
नगर परिषद के द्वारा शहरी क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने शहरवासियों से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई रखने हेतु बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं रख रखाव के लिए सहयोग की उम्मीद जताई है। खुले में शौच करने एवं पेशाब करना दंडनीय अपराध है। ऐसा करते हुए पाए जाने पर IPC की धारा 269, 270 एवं 336 के तहत कठोर करवाई की जाएगी तथा 500 (पांच सौ) रूपए तक अर्थदंड भी वसूला जाएगा।
मौके पर नगर प्रबंधक लूकेश कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, प्रभारी कर वसूलक हितनारायण सिंह, कार्यालय कर्मी प्रसेनजीत दास, लालू यादव, सफाई पर्यवेक्षक अजय कुमार सिंह, सहेंद्र कुमार सिंह, नवीन कुमार, हसीन खान, गृह रक्षक संतोष कुमार यादव, नीरज कुमार समेत कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।