जमशेदपुरः झारखंड में इन दिनों अवैध खनन (Illegal Mining) को लेकर माहौल गर्म है। बड़े-बड़े इसमें फंस रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार से मिले निर्देश के बाद डीसी विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन के नेतृत्व में खनिजों के अवैध परिवहन को लेकर चलाये गए जांच अभियान में 13 हाईवा जब्त कियागया।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जब्त वाहनों में से 11 पोटका से तथा 2 वाहन गालूडीह से जब्त किए गए। इनमें से 10 हाईवा में बालू, 3 में चिप्स लोड था। सभी वाहन ओवरलोडेड थे। हाईवा चालकों द्वारा माइनिंग चालान भी नहीं प्रस्तुत किया गया। इसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया। जब्त वाहनों पर लगभग 6 लाख रुपये का जुर्माना करते हुए जिला खनन पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया है।
हालांकि इस कार्रवाई के क्रम में पूछताछ के दौरान एक हाइवा चालक अपना वाहन लेकर भाग निकला। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर JH05CP 5100 वाले हाईवा को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया।