Prakash
गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने आज विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने को कहा। उन्होंने लोगों से केला छाप पर बटन दबाने की अपील की।
गिरिडीह लोकसभा के बूथ स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस प्रकार बॉर्डर पर हमारा फोर्स देश का सुरक्षा करता है ठीक उसी प्रकार बूथ पर हमारा कार्यकर्ता अपने वोट की सुरक्षा करता है। उन्होंने नरेंद्र मोदी के द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं को गिनाया और कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान चलाने और लोगों को विकास योजनाओं के बारे में जानकारी देने की अपील की।
कहा कि जिन लोगों ने विकास योजना का लाभ लिया है उन्हें फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार चुन कर फिर से प्रधानमंत्री बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथों में देश तेजी से विकास कर रहा है और राष्ट्र सबल और शक्तिशाली बन रहा है।