चक्रधरपुरः झारखंड आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मांग पत्र सौंपकर कुड़मी जाति को एसटी सूची में शामिल करने की मांग की जाएगी। यह जानकारी समाज के केंद्रीय प्रवक्ता मनसा महतो ने दी। उन्होंने कहा कि समाज का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर उन्हें मांगपत्र सौंपेगा। ज्ञात हो कि कुड़मी जाति को एसटी सूची में शामिल करने की मांग विगत तीन दशकों से चली आ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को चाईबासा में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में समाज की ओर से उन्हें मांग पत्र सौंपा जाएगा।
मयूराक्षी नदी मसानजोर डैम परिसर में इको फ्रेंडली रिसॉर्ट का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन
Mohit Kumar दुमका : सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिले के मयूराक्षी नदी पर स्थित मसानजोर डैम परिसर में...