जमशेदपुरः जिस तरह पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, उसे देखते हुए इसके विकल्प की भी तलाश चल रही है। ऐसे में जैव ईंधन यानी बायो फ्यूल (Bio Fuel) एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आ रहा है। इसके बारे में जानकारी देने के लिए एचपीसीएल द्वारा आईओसी, बीपीसी और गेल के साथ मिलकर आज शहर में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड सरकार के डब्ल्यू एंड एम विभाग के नियंत्रक केसी चौधरी ने शिरकत की और प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन किया।
गौरतलब है कि विगत 5 जून को तेल विपणन कंपनियों ने 10 प्रतिशत इथेनॉल सम्मिश्रण हासिल किया है, जो कि भारत सरकार के पूर्व के लक्ष्य से आगे है। पीएमओ द्वारा भी इसे ट्वीट किया गया है।
इस प्रदर्शनी में डीलर, ट्रांसपोर्टर और अन्य हितधारकों ने भाग लिया। इस दौरान तेल विपणन कंपनियों के अधिकारियों ने जैव ईंधन के कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों के बारे में बताया। इस दौरान जैव ईंधन के उपयोग के साथ पर्यावरण और किसानों पर इसके प्रभाव को भी प्रदर्शित किया गया। सभी प्रतिभागियों को बायोडीजल प्लांट के 3डी मॉडल और 1जी एथेनॉल प्लांट का भी प्रदर्शन किया गया।