K. Durga Rao
चाईबासा : सिंहभूम सीट से इंडिया गठबंधन की साझा प्रत्याशी जोबा माझी ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में नामांकन करने के बाद शक्ति प्रदर्शन किया। इंडिया गठबधन की प्रत्याशी जोबा मांझी के नामांकन को लेकर चाईबासा के खुटखुटी मैदान में सभा आयोजित की गई. जहां राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, राज्य सभा सदस्य महुआ माजी, झामुमो के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री बन्ना गुप्ता, चक्रधरपुर के विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव, जगन्नाथ विधायक सोनाराम सिंकू, मझगांव विधायक नीरल पूर्ति, जिला परिषद् अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन उपस्थित हुए। सभा में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि केन्द्र की जुमलेबाजी करने वाली सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगा है, जबकि राज्य की सरकार ने गरीब-असहाय जनता के लिए कई प्रकार की योजना चलाकर लाभ प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में जल, जंगल, जमीन बचाने का हमने काम किया है। मानकी-मुंडा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार बनी है। झारखंड में लंबे समय तक भाजपा ने राज किया, लेकिन आदिवासी हित के लिए कभी भी बात नहीं की। हमारी सरकार ने सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास योजना जैसे लाभ झारखंड में लोगों को पहुंचाया है। वहीं सभा को संबोधित करते हुये कल्पना सोरेन ने इंडिया गठनबंध की प्रत्याशी जोबा के पक्ष में 13 मई को वोट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सिंहभूम की जनता शेर के सामान है, यहां की जनता पूर्व में अंग्रेजों के सामने नहीं झुकी और अब भी तानाशाह सरकार के सामने नहीं झुकेगी। उन्होंने कहा कि यहां की जनता में वीरों का खून बसा है, यहां के आंदोलनकारियों का खून बसा है। केन्द्र सरकार यहां के लोगों का विकास नहीं देखना चाहती है, इसलिए इस केन्द्र सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब पूरा मणिपुर जल रहा था, तब भाजपा का कोई भी नेता वहां नहीं गया। उन्होंने कहा कि झारखंड बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हो भाषा को आठवीं सूची में शामिल करने के लिए प्रस्ताव केन्द्र सरकार को दिया था, लेकिन केन्द्र सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। सरना आदिवासी धर्म कोड को भी नकारने का काम किया गया।
इस मौके पर झामुमो के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, मंत्री दीपक बिरुवा, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू, मझगांव विधायक नीरल पूर्ति ने भी भाजपा की केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। साथ ही प्रत्याशी जोबा माझी की छवि के पक्ष में वोट कर भारी मतों जीत दिलाकर दिल्ली भेजने की बात कही।
सभा के दौरान जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छुटेगा..इंडिया रुकेगा नहीं…झारखंड झुकेगा नहीं..का नारा लगा। इस मौके पर झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम, झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सह गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरि, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, कांग्रेस पार्टी के युवा प्रदेश महासचिव सौरभ अग्रवाल, झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य समेत कांग्रेस, झामुमो, राजद, माले इंडिया गठबंधन के नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
स्थानीय भाषा में सीएम व कल्पना सोरेन ने किया सभा को संबोधित
सभा के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने स्थानीय भाषा में ही ज्यादातर संबोधित किया। सभा के दौरान उन्होंने विभिन्न संगठनों के लोगों से मुलाकात भी की।
भीषण गर्मी में देर तक डटे रहे नेता व कार्यकर्ता
इंडिया गठबंधन की साझा प्रत्याशी जोबा माझी के नामांकन के बाद आयोजित सभा के दौरान भीषण गर्मी में भी देर तक नेता व कार्यकर्ता डटे रहे। सभा को सुनने के लिए ज्यादातर दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र से लोग पहुंचे थे। वहीं कई कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मुखौटा भी लगाए हुए थे। इस दौरान दूसरे दल से भी कई लोग झामुमो में शामिल हुए।
मंच से उतरकर बिरसाईत समाज के लोगों से मिली कल्पना सोरेन
चाईबासा के खुटखुटी मैदान में आयोजित नामांकन सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मंच से उतरकर मंच के नीचे बैठे बिरसाई समाज के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने बिरसाईत समाज के बुजुर्ग व्यक्ति का पैर छूकर आर्शीवाद भी लिया।