By Mohit Kumar
दुमका : युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में आज जिला बैडमिंटन संघ की एक बैठक संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल की अध्यक्षता में दुमका इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई।
इस बैठक में इस प्रमंडलीय स्तर बैडमिंटन प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मौके पर मौजूद डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि आज की यह बैठक दुमका के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बड़े प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है। इसका परिणाम है कि दुमका केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल की है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दुमका संथाल परगना से खिलाड़ियों को आगे लाना है। उन्होंने बताया कि प्रमंडल स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट कराने प्रस्ताव है। पहले प्रमंडलीय स्तर पर बैडमिंटन टूर्नामेंट कराया जाएगा। इसका आयोजन इसी महीने के तीसरे या चौथे सप्ताह में होगा।
बैठक में डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, ज़िला खेल संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे, सचिव दीपक झा सहित ज़िला खेल संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।