जमशेदपुरः साकची स्थित आम बागान में फोटोग्राफर सोसाइटी की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी लगन के सीजन में वैवाहिक फोटोग्राफी के लिए न्यूनतम दर पर बातचीत हुई, जिसपर सभी फोटोग्राफरों ने सहमति दी। विवाह के 2 दिन के कार्यक्रम में एक फोटोग्राफर एवं एक वीडियोग्राफर जिसमें 2 दिन की शादी (समय अनुसार) को कवरेज किया जाएगा।
फोटो और वीडियोग्राफी का मिनिमम रेट होगा 35 हजार रुपए
बैठक में तय हुआ कि विवाह कार्यक्रम के दौरान ली गई तस्वीर की सॉफ्ट कॉपी पेन ड्राइव में दी जाएगी, जिससे ग्राहक चुनकर 200 फोटो का एक एल्बम बना सकते हैं। इसी तरह वीडियोग्राफी का एचडी वीडियो बनाकर भी पेन ड्राइव में दिया जाएगा। इसकी कीमत कम से कम 35000 रुपए होगी।
कुछ अलग चाहिए तो देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
तय हुआ कि अगर कस्टमर को कुछ अलग तारीख का वीडियो अथवा फोटोग्राफी जैसे सिनेमैटिक, शॉर्ट फिल्म, रिल्स, कैंडिड आदि की जरूरत हो तो, इसके लिए फोटोग्राफर अपनी तकनीक के हिसाब से एक्स्ट्रा चार्ज करेंगे। इसका रेट क्रिएटिव कार्य के हिसाब से तय किया जाएगा।
नई तकनीक के लिए फोटोग्राफर खर्च के हिसाब से करेंगे चार्ज
बैठक में कहा गया कि आज फोटोग्राफी में बहुत सारे नए-नए उपकरण और तकनीक जैसे ड्रोन कैमरा, रनिंग कैमरा, क्रेन कैमरा, हैंड गिंबल एवं लैंसेज आदि का सहारा लिया जा रहा है। उपकरण को खरीदने और रखरखाव में काफी खर्च हो रहा है। इस कारण नई तरह की तकनीक के उपयोग के लिए फोटोग्राफर अपने खर्च के हिसाब से चार्ज कर सकेंगे।
बैठक में सुमंत कुमार शर्मा, विजय सिंह, तपन घोष, विश्वजीत विश्वास, मनोरंजन सरकार, मुकेश कुमार, राजू, जीतू शर्मा, डी सोनू अचारी, नितेश कुमार, सूरज नमन, संजय बर्मन और समर ओझा आदि उपस्थित थे।