जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने आज दिल्ली रेल मंत्रालय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैश्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रेल और रेल सेवा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की। विजय मूनका और मानव केडिया ने बताया कि उन्होंने रेल मंत्री का ध्यान टाटानगर से जयपुर सीधी रेल सेवा शुरू करने पर आकृष्ट कराया। साथ ही हावड़ा-जयपुर ट्रेन को वाया टाटानगर सप्ताह में दो दिन चलाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि टाटानगर से जयपुर सीधी रेल सेवा शुरू करने में करीब एक साल का वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा 5500- 6000 किलोमीटर ट्रैक प्रति वर्ष बिछाने का काम किया जा रहा है। वर्तमान स्थिति में ट्रैक ओवरलोड चल रहा है।
इसके साथ ही अन्य विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। चैंबर अध्य्क्ष ने रेल मंत्री का ध्यान कोल्हान में रेल उपक्रम स्थापित करने की ओर आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि कोल्हान में 1400 लघु उद्योग हैं। रेल उपक्रम लगने से रेलवे को फायदा होगा साथ ही व्यापार भी बढ़ेगा। इस पर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री ने संबंधित अधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।