जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत भादुडीह बोड़ाम और सतनाला माधोपुर से लेकर पश्चिम बंगाल सड़क चौड़ीकरण कार्य के 5 साल बाद भी जमीन मालिकों को मुआवजे की रकम नहीं मिली है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। आज समाजसेवी विमल बैठा के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए कार्रवाई की मांग की गई है।
विमल बैठा ने कहा कि पूरे राज्य में अवैध रूप से जमीन की अवैध रूप से खरीद-बिक्री का कारोबार चल रहा है। ऐसे में सड़क बनकर तीन साल बीत जाने के बावजूद सरकार द्वारा जमीन मालिकों को मुआवजा नहीं दिया जाना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द जमीन मालिकों को मुआवजा नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।