शिव शक्ति संघ ने यूसिल शिव मंदिर परिसर में रामनवमी उत्सव आयोजित किया . इस मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सबसे पहले प्रधान पुरोहित ददन पाण्डेय ने संघ के सभी सदस्यों के साथ मिलकर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बजरंगबली का ध्वज पूजन किया और उसके बाद ध्वजारोहण किया .
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की लोकप्रिय मुखिया मंजरी बांद्रा , शिव शक्ति संघ के संस्थापक सदस्य गजानंद खेमका , पंसस चंदा मुखी , यूसिल के अधिकारी सुधीर कुमार सिन्हा , यूसिल अस्पताल की चिकित्साकर्मी लता जी को उन सभी के द्वारा समाज कल्याण के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया .
समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया मंजरी बांद्रा ने कहा की चैत्र नवरात्र के पावन महीने में हम सभी का ये संकल्प हो की हम अपने अन्तः कारन को पवित्र करें . उन्होंने कहा की दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में विकास का कार्य पूरी गति पर है और सभी के सहयोग से इस वर्ष का कार्य अपने आप में एक कीर्तिमान है . शिव मंदिर के किनारे गुर्रा नदी के तट पर आम जानो के उपयोग के लिए स्नान घाट , और चेंजिंग रूम बनकर तैयार है साथ ही घाट को इस अनुमंडल का सर्वश्रेष्ट घाट बनाने की ओर हम अग्रसर हैं . अगले 6 महीनो में यहाँ की सुन्दरता सबसे भव्य होगी . इसके साथ ही मंदिर कमिटी को पंचायत स्तर से जो भी सहायता चाहिए होगी वो देने का सकारात्मक प्रयास किया जायगा .
गजानंद खेमका ने कहा की शिव शक्ति संघ की स्थापना ही सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखकर की गयी थी . वर्षों पहले लगाया गया पौधा आज एक वटवृक्ष बन चूका है . संघ धार्मिक आयोजनों के साथ -साथ सामाजिक कार्यों की ओर भी अग्रसर है . आगे भी नए – नए कार्यकर्मो को संघ के कार्यकलापों में शामिल किया जायगा .
इसके बाद सभी लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया .
कार्यक्रम को सफल बनाने में रुद्राक्ष पाण्डेय , अमित कुमार पाण्डेय , आनंद ठाकुर , मनोज कुमार नायक ,अभिमन्यु सिंह , गणेश कुमार साहू , गणेश केसरी , रीना केसरी , आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा .
धन्यवाद ज्ञापन प्रधान पुरोहित ददन पाण्डेय ने किया .